पाक पीएम इमरान खान ने की कुलगाम हत्याओं की निंदा, कश्मीर विवाद के हल की मांग

Monday, Oct 22, 2018 - 01:52 PM (IST)

 श्रीनगर:  कुलगाम में रविवार को मुठभेड़ के दौरान हुई सिविल हत्याओं का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भारत को वार्ता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के तहत कश्मीर विवाद का हल करना चाहिये। खान ने कहा कि कश्मीर का हल कश्मीरी लोगों की मर्जी के अनुसार होना चाहिये। इमरान ने माइक्रोब्लागिंग साइट् टवीट्र पर यह टवीट् किया है।


उन्होंने टवीट्ट किया है, भारतीय अधिकृत कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीरी लोगों की जो हत्याएं की हैं वो निंदनीय है। यह समय इस बात को समझने का है कि कश्मीर विवाद का हल सिर्फ वार्ता से हो सकता है जो कश्मीरी लोगों की इच्छा और यूएनएससी के प्रस्ताव के तहत हो। गौरतलब है कि रविवार को कश्मीर में एम मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी और सात स्थानीय लोग मारे गये थे।
 

Monika Jamwal

Advertising