मोदी के 370 के फैसले को इमरान खान ने बताया गलती, दी परमाणु हमले की धमकी

Monday, Aug 26, 2019 - 06:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर परमाणु हमले की गीदड़ धमकी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देश परमाणु हथियार से संपन्न है और अगर युद्ध हुआ तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। 

इसके अलावा इमरान खान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर नरेंद्र मोदी से बहुत बड़ी गलती है। कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। जब तक कश्मीर आजाद नहीं होता तब तक साथ हैं। इमरान ने कहा कि कश्मीर के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर के लिए भी हम तैयार हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर मामले पर ट्रंप को दो टूक जवाब दिया कि यह भारत और पाक का मुद्दा है, इसमें किसी और देश को हम कष्ट नहीं देना चाहते है। भारत और पाकिस्तान इसे सुलझा लेंगे।
  

Yaspal

Advertising