कश्मीर को लेकर अब विदेशी पाकिस्तानियों के सामने गिड़गिड़ाए इमरान खान

Thursday, Aug 22, 2019 - 02:22 PM (IST)

इस्लामाबादः   आर्टिकल 370 के मुद्दे पर वैश्विक मंच पर समर्थन जुटाने में असफल रहे  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने  अब अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विदेश में रहने वाले समर्थकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर का मुद्दा उठाने में मदद करने को कहा है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कश्मीर के मुद्दे को सभी वैश्विक मंचों पर उठाने का निर्णय किया है।

 

जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के केन्द्र सरकार के फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय जगत को स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करना और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटना आंतरिक मसला है साथ ही पाकिस्तान को हकीकत स्वीकार करने की नसीहत दी है।

 

इमरान ने पार्टी के विदेश सचिव अब्दुल्ला रिआर से बुधवार को मुलाकात की और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्देश दिया।
 

Tanuja

Advertising