इमरान खान और आसाराम ने ली BJP की सदस्यता, सोशल मीडिया पर डाली फोटो

Sunday, Jul 28, 2019 - 09:35 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जेल में बंद दो विवादास्पद धर्मगुरुओं आसाराम और गुरमीत राम रहीम के नाम का भाजपा का ई-सदस्यता कार्ड सोशल मीडिया में जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहर के मुस्लिम बहुल शाहपुर क्षेत्र से पकड़े गए रफीक (40) ने इमरान खान के अलावा उक्त दोनों धर्मगुरुओं के नाम वाले भाजपा के ई-सदस्यता कार्ड की तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए भेजी थीं।

साइबर सैल के प्रभारी ए.सी.पी. राजदीप झाला और इस मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि शाहपुर निवासी रफीक को भाजपा के एक कार्यकर्त्ता की शिकायत के बाद पकड़ा गया है। उसके पास से उक्त तीनों कार्ड बरामद हुए हैं जो पहली नजर में तो नकली मालूम होते हैं पर इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी आजकल सत्तारूढ़ भाजपा का सदस्यता अभियान जोर-शोर से जारी है। अगले माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोगों को ई-सदस्यता कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising