इमरान ने फिर उगला जहर, कहा-तबाही का रास्ता न छोड़ा तो भारत के हो जाएंगे कई टुकडे

Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:44 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलेशिया के दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इमरान ने एडवांस इस्लामिक स्टडीज इंस्टीट्यूट में अपने संबोधन भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए आपत्तिजनक व भड़काऊ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 'भारत फासीवाद और चरमपंथ के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और अगर इसने यह रास्ता नहीं छोड़ा तो यह कई टुकड़ों में विभाजित हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के दौरे पर आए इमरान ने एडवांस इस्लामिक स्टडीज इंस्टीट्यूट में अपने संबोधन में यह बात कही. एक सवाल के जवाब में इमरान ने कहा, "जब मैं प्रधानमंत्री बना तो मैंने सबसे पहले भारत से संपर्क किया। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समर्थन का यकीन दिलाते हुए कहा था कि हम अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ हो सकेगा, करेंगे क्योंकि सबसे अधिक गरीब लोग हमारे इलाके में ही रहते हैं।"

इमरान ने कहा, "क्षेत्र में गरीबी दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि दोनों देश आपस में व्यापार करें। तनाव जितना कम होगा, दोनों देश रक्षा पर उतना ही कम खर्च करेंगे और व्यापार पर अधिक खर्च करेंगेय़इससे खुशहाली आएगी।"

इसके बाद इमरान ने कहा, "भारत की तरफ से हमारी पेशकश को लगातार ठुकराया जा रहा है.। इसकी कोई व्यावहारिक वजह नहीं है बल्कि भारत पर एक चरमपंथी विचार ने कब्जा कर लिया है। जो कुछ भारत में हो रहा है, वह भारतीय जनता के लिए बेहद खतरनाक है और इससे भारत हमेशा के लिए विभाजित हो जाएगा और इसके टुकड़े हो जाएंगे।"

Tanuja

Advertising