नए संसद भवन का उद्घाटन: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अहम खबर...इन स्टेशनों के एंट्री गेट आज बंद

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के कारण बंद कर दिए गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नया संसद भवन केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है जो ‘येलो लाइन' और ‘वायलेट लाइन' पर आने वाला ‘इंटरचेंज' स्टेशन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और पुजारियों की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, “दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से मिले निर्देश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।” एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन के द्वार रविवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से बंद हैं। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में ‘इंटरचेंज' यानी मेट्रो लाइन बदलने की सुविधा उपलब्ध है। अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन पर द्वार बंद होने के संबंध में सुबह से नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News