GST को लेकर अहम बैठक आज, हो सकते हैं बड़े ऐलान (पढ़ें 20 सितंबर की खास खबरें)

Friday, Sep 20, 2019 - 04:47 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): जीएसटी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी। बैठक में राजस्व और तथा आर्थिक वृद्धि को गति देने की जरूरत को ध्यान में रखने में हुए कर भार हल्का करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। विभिन्न उद्योगों की जीएसटी में कटौती की मांग के बीच यह बैठक हो रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की गोवा में यह 37वीं बैठक है।

गुलाम नबी आजाद आज कश्मीर दौरे पर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अपने पहले दौरे पर शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर जाने की उनकी तीन कोशिशें नाकाम हो गई थी और उन्हें हवाईअड्डे से वापस भेज दिय गया था।

दलाई लामा स्कूली बच्चों को करेंगे संबोधित
बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा आज दिल्ली नई दिल्ली में स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बच्चों को धर्म से संबंधित पाठ पढ़ाएंगे। बता दें कि दलाई लामा को लेकर भारत और चीन के वीच कोल्ड वॉर छिड़ जाता है।

Yaspal

Advertising