RJD विधायक दल का फैसला, तेजस्वी यादव नहीं देंगे इस्तीफा

Monday, Jul 10, 2017 - 01:15 PM (IST)

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है तथा जांच एजैंसियों ने भी कुनबे पर शिकंजा कस दिया है। ऐसे में इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए सीएम नीतीश कुमार और लालू के राजनीतिक दीवार कमजोर होती दिख रही है। आज लालू ने अपने निवास पर राजद विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में लालू यादव, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा राजद के सभी आला नेता मौजूद रहे।

बैठक में राजग ने बैठक में फैसला लिया कि वे भाजपा-आरएसएस की साजिशों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही बैठक में कहा गया कि तेजस्वी का इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। इसके साथ ही सभी नेताओं से कहा गया है कि 27 अगस्त को होने वाली आरजेडी की रैली को कामयाब बनाएं। बैठक के बाद सिद्दीकी ने बताया कि हाल ही में हुए सीबीआई के छापे के बारे में नीतीश कुमार ने लालू यादव से बातचीत की है। नीतीश ने रविवार को लालू यादव से इस मुद्दे पर बात की थी। बैठक में तेजस्वी यादव के काम की तारीफ की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति चुनाव से लेकर देश में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को नीतीश भी जद (यू) के विधायकों और सांसदों के साथ मंथन करेंगे।

Advertising