EC की अहम बैठक आज, बंगाल समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर हो सकता है फैसला

Wednesday, Feb 24, 2021 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पांच राज्यों में इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) बुधवार को बैठक करने वाला है। बैठक में आयोग विधानसभा चुनावों की तारीखें तय कर सकता है। साथ ही बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें इसी साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

वहीं कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर भी चुनाव आयोग काफी सतर्क है। केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आयोग की चिंता बढ़ गई है। सभी दलों के लोगों ने केरल में चुनाव आयोग से एक चरण में मतदान कराने की मांग की है। लेफ्ट, कांग्रेस, भाजपा और बाकी दलों ने एक चरण में मतदान कराने की मांग की है। केरल के अलावा चुनाव आयोग असम, पश्चिम बंगाल,  तमिलनाडु और पुडुचेरी का भी दौरा कर चुका है और वहां के हालातों का जायजा लिया।

Seema Sharma

Advertising