अहम बैठक: गृह मंत्री शाह ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, कोयले की कमी के बीच बिजली संकट की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिजली मंत्री आरके सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मंगलवार को एक बैठक की है। यह बैठक पूरे देश में कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट की आशंका को लेकर चल रही रिपोर्ट्स के बीच हुई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गर्मी शुरू होने के साथ ही देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार नौ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। कोरोना लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौट रही औद्योगिक गतिविधियों के चलते फैक्टरियों और उद्योगों में बिजली की खपत बढ़ी है।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, बिजली की मांग तेजी से चढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर एवं मध्य भारत के अधिकतर इलाके में अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। ऐसे में बिजली की मांग बढ़ना तय है। देश के कई हिस्सों में तो बिजली की कटौती शुरू भी हो चुकी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News