इस बार यूं करें साख विसर्जन, वैष्णो देवी के महापंडित की अपील

Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:31 PM (IST)

जम्मू: कोरोना वायरस ने लोगों को घरों में रहने को विवश कर दिया है। लॉकडाउन होने के कारण इस बार नवरात्रि में पवित्र खेत्री अर्थात साख विसर्जन की चिंता लोगों को अधिक सता रही है। ऐसे में वैष्णो देवी के महापंडित ने लोगों से अपील की है। उन्होेंने कहा है कि साख को घर की किसी क्यारी पौधे के समीप रख दें और उचित समय आने पर उसको प्रवाहित कर दें।


हर रोज वैष्णो देवी भवन से आरती का लाइव प्र्रसारण होता है। यह अपील उसी में की गई है। इससे पहले लोगों में इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि साख का क्या किया जाएगा। पूरे देश की तरह जम्मू में भी लॉकडाउन है और लोग घरों में ही बंद हैं। कुछ लोगों ने अपील की है कि इस बार कन्या पूजन की राशि भी प्रधानमंत्री राहत कोश में जमा की जाए। 

Monika Jamwal

Advertising