Heavy Rain Alert: तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट पर ये जिले; मकान गिरने से भाई-बहन की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगह निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। भरतपुर में एक मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बहन-भाई की मौत
अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर के डीग इलाके में रविवार देर रात गांव डुबोकर में एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया और हादसे में एक भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन 4 जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि उदयपुर में झाड़ोल के पास भूस्खलन के कारण सोमवार सुबह सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे, जिससे उदयपुर-झाड़ोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके अलावा जिले के सायरा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति छोटी नदी पर बनी पुलिया पार करते समय बह गया। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा इलाके में सोमवार तड़के सरकारी स्कूल की इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। हालांकि, उस समय स्कूल में छात्र मौजूद नहीं थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। मौसम विभाग ने 4 जिलों में अति भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट' और छह अन्य जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया है।

इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना अवदाब (कम दबाव का क्षेत्र) आज और अधिक तीव्र होकर गहरे अवदाब में परिवर्तित हो गया है और यह दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान व आसपास के राजस्थान व भुज क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसने कहा कि अगले 24 घंटे में इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने और कमजोर होकर पुनः सामान्य अवदाब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है। इस प्रणाली के प्रभाव से सोमवार को जालौर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि शेष राजस्थान के अधिकांश भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कल जैसलमेर और बाड़मेर में होगी बारिश
जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में नौ सितंबर को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद आगामी एक सप्ताह में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आने की संभावना है और केवल कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 250 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू (सिरोही) में दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News