IMA ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, रामदेव के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों के तहत करें कार्रवाई

Wednesday, May 26, 2021 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। IMA ने चिट्ठी के जरिए पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की है। चिट्ठी में IMA ने कहा है कि रामदेव द्वारा चलाए गए गलत सूचनाओं वाले अभियान को रोका जाना चाहिए। बता दें कि एक वीडियो में बाबा रामदेव कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी 10 हजार डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखे अपने पत्र में कहा कि आईएमए लगातार 18 वर्ष से आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने के लिए आपकी प्रतिबद्धता को लेकर संदेश दे रहा है। भारत सरकार और मॉर्डन मेडिकल हेल्थ केयर पेशेवरों के चलते आज भारत में करीब 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो कि दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण है। हम भारत में ही वैक्सीन बनाने और अन्य देशों के टीकों को भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत देने की पहल के लिए भी आपके शुक्रगुजार हैं।

Yaspal

Advertising