पाक की नई साजिश! ISI से हैक करवा रहा था भारतीय नेटवर्क

Saturday, Jun 17, 2017 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी (आईएसआई) ने भारतीय टेलीकॉम नेटवर्क काे हैक करने की कोशिश की है। संवेदनशील सैन्य सूचनाओं को लेने के लिए आईएसआई ने वॉइस ओवर इंटरनल प्रोटोकॉल (वीओआईपी) बेस्ड एक्सचेंज का प्रयोग किया है। महाराष्ट्र एटीएस और टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ज्वाइंट टीम ने शुक्रवार को लातूर जिले से इस तरह के 2 गैरकानूनी एक्सचेंज ऑपरेटिंग का खुलासा किया है। 

'3 जगह पहले भी कर चुका है साजिश'
इससे पहले दिल्ली, हैदराबाद और भोपाल में आईएसआई ने मास्क कॉल का प्रयोग किया था। सूत्रों के अनुसार, इन एक्सचेंज का भी आंतकी संगठन आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पुलिस को जम्मू-कश्मीर मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट से इंटेलिजेंस इनपुट मिला था। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस, लातूर पुलिस और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक ज्वाइंट टीम के साथ प्रकाशनगर स्थित एक घर पर छापेमारी की। इस दौरान 96 सिम, एक कंप्यूटर, एक सीपीयू और कॉल ट्रांसफॉर्म करने वाली तीन मशीनें बरामद हुई। इसे एक 33 साल का शख्स पिछले 6 महीने से ऑप्रेट कर रहा था।

Advertising