CAA के बाद डर से भारी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों ने छोड़ा देश: BSF

Friday, Jan 24, 2020 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि CAA के लागू होने के बाद पिछले करीब एक महीने में स्वदेश लौटने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अर्द्धसैन्य बल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA ) के अमल में आने के बाद अवैध प्रवासियों के बीच डर के कारण यह संख्या बढ़ी।

BSF के महानिरीक्षक (साउथ बंगाल फ्रंटियर) वाई बी खुरानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले एक महीने में सीमावर्ती देश जाने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है....हमने केवल जनवरी में 268 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा जिनमें से अधिकतर लोग पड़ोसी देश जाने की कोशिश कर रहे थे।

Seema Sharma

Advertising