23 वर्ष बाद पकड़ा गया एक ही परिवार के सात लोगों का कातिल

Wednesday, May 08, 2019 - 12:15 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में एक ही परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाले इखवानी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 23 वर्ष बाद सुलझाया गया। सुम्बल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये हत्यारे वली मोहम्मद मीर पुत्र मोहम्मद मकसूद मीर निवासी सदकूट बांदीपोरा को हिरासत में लिया। वह एफआईआर नम्बर 125/1996यम/एस 302, 307, 325, 342 आरपीसी के तहत वांछित था।


पुलिस के अनुसार वली पिछले 23 वर्षों से गिरफ्तारी से बचता आ रहा था। उसने 1996 में बरवाला कंगन के एक गांव में पूरे एक परिवार को मौत की नींद सुला दिया था। इसमें पांच पुरूष औश्र दो महिलाएं शामिल थीं। उसके खिलाफ कई बार वारेंट जारी किये गये पर उसका पता नहीं चल पाया।
 
 

Monika Jamwal

Advertising