माल्या पैसा दें या तिहाड़ जेल की कोई एक कोठरी चुन लें!

Tuesday, May 03, 2016 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः विजय माल्या की सदस्यता खत्म करने पर कल राज्यसभा में फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, एथिक्स कमेटी ने बैठक में फैसला लिया है कि कल राज्यसभा में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा और फिर बहुमत के आधार पर विजय माल्या की संसद सदस्यता पर फैसला हाेगा।

एथिक्स कमेटी के चेयरमैन डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि उन्हें माल्या का खत मिला है, जिसमें उन्होंने बताया है कि चेयरमैन को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। कमेटी ने माल्या के बारे में फैसला ले लिया है। लेकिन सदन के पटल पर यह प्रस्ताव आने से पहले इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। 

वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैय्या ने कहा कि माल्या के पास अब केवल एक ही विकल्प है। या तो वे पैसे जमा करें या फिर सोच लें कि तिहाड़ जेल की कौन सी कोठरी में जाना है। वहीं जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि माल्या को पता था कि एथिक्स कमेटी उनको हटा देगी, इसीलिए उन्होंने खुद इस्तीफ़ा दे दिया।

Advertising