आईआईटी की फीस होगी तिगुनी!

Tuesday, Oct 06, 2015 - 10:46 AM (IST)

मुंबईः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में पढ़ाई का खर्च अब 3 गुना हो सकता है। इन संस्थानों में बैचलर्स इन टैक्नोलॉजी (बीटेक) पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस अभी 98,000 रुपए सालाना है, जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक किया जा सकता है। एक आईआईटी के निदेशक ने बताया कि आईआईटी को भेजे गए संशोधित एजेंडा में परिषद ने शुल्क में इतनी बढ़ौतरी की बात कही है। अगर परिषद इस पर मुहर लगा देती है तो आईआईटी के इतिहास में यह अब तक की सबसे अधिक शुल्क बढ़ौतरी होगी। अनिल काकोडकर समिति ने वर्ष 2011 की अपनी रिपोर्ट में हरेक छात्र पर शुल्क में 2 से 2.5 लाख रुपए की बढ़ौतरी का सुझाव दिया था। 

स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में भी ट्यूशन फीस को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किए जाने का प्रस्ताव है। फिलहाल अधिकांश स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों को छात्रवृत्तियां मिलती हैं और उनका शुल्क उन्हें वापस कर दिया जाता है। नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर एक आईआईटी के निदेशक ने बताया, ''''शुल्क में बढ़ौतरी के अलावा एजेंडा में ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव है ताकि बढ़ा हुआ शुल्क चुकाने में छात्रों को मदद मिल सके।'''' परिषद इस पर मुहर लगा देती है तो इससे आईआईटी द्वारा प्रत्येक छात्र पर खर्च की जाने वाली रकम और छात्र द्वारा दिए जाने वाले शुल्क में अंतर की खाई कुछ हद तक पट जाएगी। फिलहाल आईआईटी हर साल एक छात्र पर 3.5 लाख रुपए खर्च करते हैं और छात्रों से मिलने वाला शुल्क इस खर्च का चौथाई भर ही होता है।

Advertising