अब ''प्रभु'' की मदद करेंगे छात्र!

Friday, Mar 24, 2017 - 06:34 PM (IST)

देहरादून: आइआइटी रूड़की के वार्षिक तकनीकी उत्सव कागनीजेंसज के 15 वें सत्र की आज शुरूआत हुई जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संस्थान के छात्रों से रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने विचार देने को कहा।   

उत्सव के उदघाटन समारोह में एक वीडियो संदेश के जरिए प्रभु ने छात्रों से रेल सुविधाओं की बेहतरी के लिए विचार मांगते हुए कहा, च्रेलवे को ज्यादा प्रभावी और मजबूत बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपनी सेवाओं को बढ़ाते जा रहे हैं। इससे पहले, इस उत्सव का औपचारिक उद्घाटन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के उपनिदेशक एससी शर्मा ने किया। इस मौके पर आइआइटी रूड़की के निदेशक अजित कुमार चतुर्वेदी भी मौजूद थे। इस तीन दिवसीय उत्सव में पैनल चर्चा, प्रतियोगितायें और व्याख्यान भी होंगे।

Advertising