किस जीन्स के कारण होता है कैंसर...IIT मद्रास ने पता लगाने के लिए बनाया खास उपकरण

Thursday, Jul 07, 2022 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जो कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन्स का पहले ही पता लगा सकता है। IIT-मद्रास ने बुधवार को यहां बताया कि अनुसंधानकर्ताओं ने कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित उपकरण ‘पिवोट' विकसित किया है जो किसी व्यक्ति में कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन्स का पता लगा सकता है। इस उपकरण से कैंसर के इलाज में मदद मिल सकती है।

 

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, IIT-मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा विकसित पिवोट को ऐसे जीन्स का पता लगाने के लिए बनाया गया है जिनके कारण कैंसर होता है। यह एक ऐसे मॉडल पर आधारित है जो जीन्स के उत्परिवर्तन, उसके व्यवहार में बदलाव पर नजर रखता है। यह शोध पत्रिका ‘फ्रंटियर इन जेनेटिक्स' में प्रकाशित हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों की प्रमुख वजह है।

Seema Sharma

Advertising