आईजीपी ने बार्डर क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:21 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस के जम्मू जोन के आईजीपी डा एस डी सिंह ने बार्डर क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उनके साथ पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आतंकियों की घुसपैंठ की आशंका के इन्पुटस के चलते आईजी ने एलओसी और आईबी कर दौरा किया। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की गुप्त सूचना मिली है कि आईबी और एलओसी के रास्ते आतंकवादी घुसपैंठ करने की कोशिश कर सकते हैं।


आईजीपी ने पौनी चक, कृपलापुर, अखनूर, ज्यौडिय़ां, पलांवाला आदि पुलिस पोस्टों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात की और सुरक्षा को लकर तथा अमरनाथ यात्रा के संबंध में विस्तृत चर्चा की। वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल प्रूफ सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नैशनल हाईवे से लगते तमाम रूटों पर चौकसी बरती जानी चाहिए। आईजीपी ने अधिकारियों से कहा कि वे नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी बराबर जानकारी लेते रहें तथा सभी फोर्सों के साथ तालतेल रखें ताकि सहयोग बना रहे और अगर कोई सूचना मिलती है तो उस पर फौरन अमल किया जाए।

 

Advertising