रामबन की बलिहोत पंचायत अनदेखी का शिकार, लोगों में रोष

Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:34 PM (IST)

रामबन : जिला रामबन के दूरदराज बलिहोत पंचायत से सैकड़ों की संख्या में एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय रामबन पहुंचा जिसके बाद लोग अपनी लंबित मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर रामबन से मिले और अपनी परेशानी उनके समक्ष रखी । वहीं प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि इस दौर में भी हमें सडक़ों की सुविधा नही मिल रही है और यह बहुत ही अफसोस की बात है जबकि पिछले कई वर्षों से सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है जिससे हम लोगों की जमीनें तबाह कर दी और सारे रास्ते बंद कर दिए हैं जिसकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ।

उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो वहां पर 10 वर्षों से स्कूल की इमारत बनाई जा रही है लेकिन अभी तक इमारत अधूरी पड़ी है जिसके कारण बच्चों को धूप में बैठना पड़ता है या फिर पंचायत घर में बैठकर पढऩा पड़ता है। आखिर में उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा हमारी मांगों का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो हमें मजबूरन सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा ।
 

Monika Jamwal

Advertising