अगर बच्चे को बार-बार आता है पसीना तो मत करें नजरअंदाज, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 06:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क : अक्सर हम देखते हैं कि वयस्कों को धूप में या मेहनत के काम के दौरान पसीना आता है, लेकिन छोटे बच्चों की त्वचा हमेशा सूखी और फ्रेश रहती है। क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह।
बच्चों का बॉडी मैकेनिज्म होता है अलग
दरअसल, छोटे बच्चों का शरीर बड़ों की तुलना में अलग तरीके से काम करता है। उनके स्वेट ग्लैंड्स (पसीने की ग्रंथियां) पूरी तरह विकसित नहीं होते, जिसके कारण उनकी बॉडी बहुत कम या बिल्कुल भी पसीना नहीं छोड़ती। यही वजह है कि बच्चों का शरीर अधिकतर समय ड्राई रहता है।
यह भी पढ़ें - भारत जीता तो पाकिस्तान से भी आया रिएक्शन, शोएब अख्तर बोले- ये लड़कियां...
पसीना आना बच्चों में बीमारी का संकेत
अगर किसी बच्चे को बार-बार या अत्यधिक पसीना आता है, तो यह सामान्य नहीं है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को दूध पीते या सोते समय पसीना आना किसी क्रोनिक बीमारी (दीर्घकालिक रोग) का संकेत हो सकता है।
हो सकती हैं ये बीमारियां
विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे मामलों में बच्चे को हार्ट प्रॉब्लम, इंफेक्शन, मेटाबॉलिक या एंडोक्राइन डिसऑर्डर होने की संभावना रहती है। इसके अलावा यह स्थिति थायराइड हार्मोन के असंतुलन या सिस्टिक फाइब्रोसिस (एक रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर) की वजह से भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, अब दूसरे राज्यों में...
क्या करें माता-पिता?
अगर बच्चे को बार-बार पसीना आता है, विशेषकर दूध पीते या सोते समय, तो इसे हल्के में न लें। ऐसे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते सही जांच और इलाज शुरू किया जा सके।
