Airtel और Jio इन प्लान्स पर दे रहे हैं अनलिमिटेड 5G, जानें यहां सबकुछ

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टेलिकॉम मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों Jio और Airtel की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। अब आपको भी अनलिमिटेड 5G का मजा चाहिए तो सही प्लान का चुनाव करना बेहद जरूरी है। आप अपने बजट के हिसाब से कम या ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं, और दोनों ही ऑपरेटर्स ऐसे प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर कर रहे हैं। हम अलग-अलग सेगमेंट के अनलिमिटेड 5G डाटा वाले प्लान्स की लिस्ट यहां लेकर आए हैं।

सबसे सस्ता 5G डेटा वाला प्लान
28 दिनों की वैधता वाला जियो का 349 रुपये का प्लान देश में फ्री 5G डेटा वाला सबसे किफायती प्लान है। इसी तरह, एयरटेल के पास 379 रुपये का प्लान है, जो 5G डेटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी देता है। ये सबसे अच्छे मासिक प्लान हैं जो सस्ते हैं और 5G डेटा दे रहे हैं।

56 दिनों की वैधता वाला प्लान
एयरटेल का 56 दिनों की वैधता वाला 649 रुपये का रिचार्ज प्लान दो महीने के लिए अनलिमिटेड 5G देता है। जियो के पास भी 629 रुपये का ऐसा ही प्लान है, जिसमें 56 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी एक्सेस मिलता है। जियो के यूजर्स 719 रुपये का प्लान भी चुन सकते हैं, जिसमें 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 

एक साल फ्री 5G डेटा वाले प्लान
5G डेटा और 365 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 3,599 रुपये का है, जो हर दिन 2 जीबी 4G डेटा ऑफर करता है, जबकि जियो के एनुअल प्लान की कीमत भी 3,599 रुपये है, जिसमें हर दिन 2.5 जीबी 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। एयरटेल और जियो दोनों के पास 1,999 रुपये और 1,899 रुपये का सस्ता एनुअल प्लान भी है। हालांकि इनमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा। 

ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान
जियो का 999 रुपये का प्लान 98 दिनों की वैधता के साथ 5जी डेटा एक्सेस के साथ सबसे जबरदस्त प्लान में से एक है, जिसमें 2 जीबी 4जी डेटा भी मिलता है। एयरटेल के इसी तरह के प्लान की कीमत 979 रुपये है, जिसमें हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी लाभ मिलते हैं; हालाँकि, एयरटेल के प्लान में सिर्फ आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News