सत्ता में आए तो CAA निरस्त,नीति आयोग के जगह, योजना आयोग का होगा गठन : द्रमुक चेन्नई

Wednesday, Mar 20, 2024 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रमुक ने बुधवार को जारी अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठजोड़ सत्ता में आया तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को निरस्त कर दिया जाएगा। द्रमुक ने अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  केंद्र सरकार द्वारा स्थापित नीति आयोग को भंग करने और फिर से योजना आयोग का गठन करने का भी वादा किया है।

राष्ट्रीयकृत और अनुसूचित बैंकों में किसानों के लिए ऋण और ब्याज माफ करना, छात्रों के लिए शिक्षा ऋण माफ करना, हर राज्य में सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपये की मासिक पात्रता और मुख्यमंत्रियों को शामिल करके राज्य विकास परिषद का गठन करना द्रमुक द्वारा किए गए वादों में शामिल हैं। द्रमुक ने नीट परीक्षा से तमिलनाडु को अलग करने और राष्ट्रीय राजमार्गों से टोल बूथ पूरी तरह हटाने का भी वादा किया है ।

 

Rahul Singh

Advertising