पाइपलाइन के लिए लगाया गया टैंडर रद्द हुआ तो हाइवे जाम करेंगे सुंजवा के लोग

Wednesday, Sep 30, 2020 - 11:45 AM (IST)

कठुआ : सुंजवा के लोगों ने जलशक्ति विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन को लेकर लगाए गए टैंडर के तहत काम न करने पर हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है। कठुआ जिला मुख्यालय पर पहुंचे लोगों ने विभाग के कार्यकारी अभियंता से मुलाकात करते हुए उन्हें पेयजल समस्या से अवगत करवाया। स्थानीय ग्रामीण जरनैल सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 से लगातार वे लोग पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं। अब गत जून माह में उनका टैंडर लगाया गया है परंतु अब विभाग कह रहा है कि उनके पास पाइपें नहीं हैं जिसके चलते टैंडर को रद्द किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि बमुश्किल से टैंडर लगाया गया है और आगे की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। जबकि अब पाइप लाइन कहां से आएगी, इसका काम विभाग का है न कि लोगों का। ऐसे में विभाग को चेतावनी देते हैं कि अगर टैंडर रद्द किया गया तो इसके विरोध में वे लोग जम्मू पठानकोट राजमार्ग जाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इलाके मेें पेयजल आपूर्ति के उचित प्रबंध न होने से महिलाओं को डेढ किलोमीटर पैदल सफर कर पानी भरकर लाना पड़ता है ऐसे में विभाग उनकी समस्या को गंभीरता से ले और समस्या का समाधान करवाए। 
 

Monika Jamwal

Advertising