सावधान! अगर रेलवे के तोड़े नियम तो उठा ले जाएगा 'यमराज'

Thursday, Nov 07, 2019 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सड़क हो या रेल पटरी हर जगह लोग नियमों का उल्लंघन करते मिल ही जाते हैं। जागरूकता फैलाने के बावजूद भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब मुम्बई के पश्चिम रेलवे ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए यमराज का सहारा लिया है जो नियम तोड़ने वालों को अनोखी सजा दे रहा है। 

दरअसल मुंबईवासी आम दिन की तरह ही अपने काम पर जा रहे थे तभी उनके सामने यमराज आया और पटरी पार करने वालों को कंधे पर उठा कर ले गया। इतना हीं नहीं ​वह नियम तोड़ने वालों का उठक-बैठक करवाता है और अगली बार फिर से गलत तरीके से पटरी न पार करने का वचन भी ले रहा है। यमराज को किसी की जान बचाता देख हर कोई हैरान रह गया। 

रेल मंत्रालय ने ट्वीट जारी करते हुए लिखा कि अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है । अगर आप अनाधिकृत तरीक़े से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं। मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर 'यमराज के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंत्रालय ने कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें यमराज लोगों की जान बचाता दिखाई दे रहा है। 
 

vasudha

Advertising