तेजस्वी नहीं देते इस्तीफा तो नीतीश तोड़ दें गठबंधन: मांझी

Thursday, Jul 13, 2017 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में लालू प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज होने के बाद सत्‍तारूढ़ महागठबंधन के बीच जारी गतिरोध पर राज्य के पूर्व सीएम नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि जब राजद के नेता और खुद तेजस्वी कह चुके हैं कि वो इस्तीफा नहीं देंगे तो नीतीश को इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इतना सब होने के बावजूद भी वो इस्तीफा न देने की बात पर अड़े हुए हैं तो सीएम को चाहिए कि वो खुद गठबंधन से अलग हो जाएं।

मांझी ने कहा कि जदयू हमारे पुराने साथी रह चुके हैं, उन्होंने हमारे साथ काम किया है। अगर नीतीश सरकार बचाने के लिए समर्थन के लिए कहते हैं तो भाजपा को भी समर्थन की बात पर विचार करना चाहिए।  जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तेजस्वी पर फैसला होकर रहेगा, वक्त का इतंजार कीजिए। दूसरी ओर  आरजेडी ने यह साफ किया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ 80 विधायक हैं। 

Advertising