लोकसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलने पर अगर SC पहुंचा मामला, तो CJI खुद करेंगे सुनवाई

Friday, May 10, 2019 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में अगर किसी को बहुमत नहीं मिला और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो चीफ जस्टिस खुद इस पर सुनवाई करेंगे। दरअसल 13 मई से सुप्रीम कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टियों मे बैठने वाली पीठों की सूचना को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। जारी की गई सूचना के अनुसार मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई भी कोर्ट में मामलों की सुनवाई के लिए बैठेंगे। कोर्ट द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, गर्मियों की छुट्टियां 13 मई से शुरू हो रही हैं जिसके मुताबिक, छुट्टियों के दौरान 25 मई से 30 मई 2019 तक चीफ जस्टिस और जस्टिस एमआर शाह बेंच में बैठेंगे और बाकी मुद्दों पर सुनवाई करेंगे। इसीलिए अगर कोई दल बहुमत हासिल नहीं कर पाया और सरकार बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया तो सीजेआई खुद इस मामले में सुनवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई भाजपा को पूर्ण बहुमत दे रहा है तो कोई अटकलें लगा रहा है कि इस बार किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा। इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प है। जहां एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने कई दलों के साथ गठबंधन किया हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी सपा-बसपा का आपस में गठबंधन है। अगर किसी दल को बहुमत नहीं मिला तो देखना रोचक होगा कि कौन जोड़-तोड़ करके सरकार बनाता है।

Seema Sharma

Advertising