सेना प्रमुख बोले, मेजर गोगोई ने अगर गलती की है तो मिलेगी कड़ी सजा

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः रमजान में एकतरफा संघर्ष विराम के बाद पहली बार कश्मीर के दौरे पर आए थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ रुकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में सीजफायर और बढ़ सकता है। वहीं सेना प्रमुख ने कहा कि यदि मेजर लीतुल गोगोई ‘किसी अपराध’ के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 23 मई को श्रीनगर में जब मेजर गोगोई 18 साल की एक महिला के साथ किसी होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे तब कहासुनी होने पर उन्हें पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था।

रावत ने आर्मी गुडविल स्कूल जाते समय पहलगाम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि भारतीय सेना का कोई भी अधिकारी किसी भी अपराध का दोषी पाया जा ता है तो हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ जम्मू कश्मीर पुलिस ने गोगोई से जुड़ी इस घटना की जांच शुरु कर दी है। पिछले साल कश्मीर में अपने वाहन के बोनट पर एक नागरिक को बांधने के मेजर गोगोई के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News