यदि खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे मुझे बेहद खुशी होगी: भाजपा सांसद उमेश जाधव

Saturday, Jul 13, 2019 - 11:48 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस के नेताओं द्वारा बागी विधायकों को समझाने-बुझाने एवं गठबंधन सरकार को बचाने के प्रयास के बीच एक भाजपा सांसद ने शनिवार को कहा कि यदि चिर प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। भाजपा सांसद उमेश जाधव ने कहा,‘ मैं इसका स्वागत करूंगा। यदि एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो इससे मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी।

'जाधव ने ही लोकसभा में चुनाव में खड़गे को गुलबर्गा सीट से हराया था। उनका बयान सत्तारूढ़ गठबंधन के 16 नाराज विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच आया है। ऐसी अटकलें हैं कि बागी विधायकों में कुछ इस संकट के समाधान के लिए एच डी कुमारस्वामी के अलावा किसी अन्य को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। कांग्रेस के दलित नेताओं का एक वर्ग कथित रूप से इस बात पर जोर दे रहा है कि उनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाए। वैसे जाधव पहले कांग्रेस में ही थे और बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। 

shukdev

Advertising