अगर खुले बाजार में बिकने लगती है Covishield और Covaxin तो इसका आम जनता पर क्या होगा असर

Thursday, Jan 20, 2022 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों भारत बायोटेक की Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट की Covishield को खुले बाजार बेचने की सिफारिश की जा रही है। कोविड पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने ये सिफारिश की है। अगर ड्रग्स रेगुलेटर इस सिफारिश को मानते हुए इस बात की अनुमति देता है तो बिना किसी प्रतिबंध और शर्त के इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अगर ड्रग्स रेगुलेटर इन दोनों वैक्सीन को बाजार में बेचने की अनुमति देता है तो इन्हें बाजार से खरीदा जा सकेगा, हालांकि माना जा रहा है कि ये सिर्फ उन्हीं स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी जिन्होंने अपनी डिटेल CoWin पर दर्ज कराई होगी। आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल Covaxin की एक डोज की कीमत 1,410 रुपये और Covishield की एक डोज की कीमत 740 रुपये तय की थी।

Hitesh

Advertising