कठुआ के चक देसा सिंह में मंदिर में विधि अनुसार मूर्तियां स्थापित की गई

Saturday, Dec 05, 2020 - 05:35 PM (IST)

कठुआ :  चक देसा सिंह में पांच दिनों की विशेष पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के साथ भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई। पांच दिनों के भीतर पंडितों द्वारा पूजा अर्चनाएं जारी रखीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्री राधा कृष्ण, भगवान शिव परिवार , शिवलिंग, मां वैष्णो देवी की मूर्ति यहां उन्होंने स्थापित करवाने के लिए लाई थीं। पंडितों द्वारा विधि अनुसार उन्हें स्थापित करवाया गया है। पंडित मानिक शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक समारोह हुआ था। जिसके बाद मूर्तियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों से आह्वान करते हैं कि वे दिन भर के कामकाज के साथ साथ धर्म की ओर भी बढ़ें। 
 

Monika Jamwal

Advertising