ICSE, ISC Results 2020: 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, ICSE में 99.33% छात्र पास

Friday, Jul 10, 2020 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया है।  इस बार कक्षा 10 वीं में कुल 99.33% छात्रों ने सफलता हासिल की। वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 वीं में 96.8% छात्र पास हुए है। इस बार मैरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही है। इस साल ISC में 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं।  दिल्ली-एनसीआर में ICSE की परीक्षा 5,134 स्टूडेंट्स ने दी थी जिसमें से 5118 पास हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर में ISC की परीक्षा 2,634 स्टूडेंट्स ने दी थी जिसमें से 2578 पास हुए हैं।

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। स्टूडेंट्स अपनी यूनिक आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे।  इस साल 2 लाख से अधिक छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है। जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिजल्ट चेक नहीं कर सकते हैं उनके लिए SMS का भी ऑप्शन है।

इस बार काउंसिल ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं परीक्षा के कुछ शेष पेपरों में स्टूडेंट्स को वैकल्पिक असेसमेंट स्कीम के आधार पर मार्क्स देने का फैसला किया है, जो COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिए गए थे। जो स्टूडेंट्स अपने परिणाम 2020 से संतुष्ट नहीं होंगे, वे दोबारा से चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। री-चेकिंग के लिए स्टूडेंट्स 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते स्थगित की गईं दसवीं और बारहवीं की लंबित परीक्षाओं  का आयोजन 1 से 14 जुलाई तक करना तय हुआ था, लेकिन बाद में इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.cisce.orgपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

स्कूल ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
CISCE बोर्ड से संबंधित स्कूल प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से CAREERS पोर्टल पर छात्रों के रिजल्ट देख सकेंगे।

SMS के जरिए देखें रिजल्ट
इस बार स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी CISCE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी, इसके लिए 'ICSE/ISC (Unique ID)' लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजनी होगी और रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा।

Riya bawa

Advertising