आसियान देशों में विदेशी तैनाती के लिए वियतनाम के बंदरगाह पर पहुंचा आईसीजी जहाज

Wednesday, Apr 03, 2024 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र पहरेदार ने एक अभिन्न हेलीकॉप्टर के साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) देशों में अपनी चल रही विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में मंगलवार को वियतनाम के हो ची मिन्ह में बंदरगाह पर उड़ान भरी।

इन गतिविधियों में क्रॉस-डेक प्रशिक्षण, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान, खेल कार्यक्रम और वियतनाम तट रक्षक (वीसीजी) के साथ मार्ग अभ्यास भी शामिल होगा। आसियान क्षेत्र में समुद्र पहरेदार की तैनाती समुद्री प्रदूषण, समुद्री सहयोग के माध्यम से सुरक्षा को बढ़ावा देने के प्रति भारत की साझा चिंता और संकल्प को दिखाती है।

Radhika

Advertising