इमरान खान और अरविंद केजरीवाल से प्रभावित है कश्मीर का पहला IAS Topper

Saturday, Jan 12, 2019 - 11:35 AM (IST)

श्रीनगर : हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा कि वह आगामी संसदीय चुनाव लडऩा चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि फिलहाल वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। फैसल ने खुद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान का फैन बताया। शाह फैसल ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से काफी प्रभावित हूं। लेकिन हम जानते हैं कि यहां (कश्मीर में) हमारे लिए काम करना इतना आसान नहीं हैं। अगर यहां के युवा मुझे मौका देते हैं तो मैं केजरीवाल या इमरान खान जैसा ही घाटी में दोहराना चाहूंगा।


सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर रहे फैसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की संभावना से इनकार किया।  वहीं, हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता मीरवायज उमर फारूक ने भी फैसल के इस्तीफे का स्वागत किया। मीरवाइज ने ट्वीट किया कि भारत सरकार द्वारा कश्मीरियों का बगैर उकसावे के की जा रही हत्या के खिलाफ विरोध जताते हुए शाह फैसल के इस्तीफा देने के रुख का स्वागत करता हूं।
 

Monika Jamwal

Advertising