जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ नौकरशाह कोविड-19 से संक्रमित, 80 अन्य अधिकारियों को पृथक-वास में भेजा गया

Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:17 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में एक वरिष्ठ नौकरशाह में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सचिवालय को विषाणुममुक्त किया गया और 80 सरकारी अधिकारियों तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने  यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने बैठकों के दौरान अधिकारियों द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के कथित उल्लंघन को गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा,'वरिष्ठ नौकरशाह की अध्यक्षता वाली बैठकों में भाग लेने वाले लगभग पूरे स्वास्थ्य विभाग प्रशासन को घर और संस्थागत पृथक-वास के लिए भेजा गया है।'

 

संक्रमित पाए गए नौकरशाह जम्मू-कश्मीर के नोडल अधिकारी हैं। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास में भेजे गए लोगों में 12 आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सचिवालय के सभी कार्यालय और परिसर विषाणुमुक्त किए गए। राज भवन ने बैठकों के दौरान अधिकारियों द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के कथित उल्लंघन पर संज्ञान लिया है। पहचान छिपाने की शर्त पर कुछ अधिकारियों ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नौकरशाह उन्हें बैठकों में प्रत्यक्ष रुप से मौजूद रहने पर जोर दे रहे थे।

 

 

उनमें से एक अधिकारी ने कहा,'बैठकें वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से क्यों नहीं हो सकती हैं।' सूत्रों ने यह भी आरोप लगाया कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए कुछ अधिकारियों को उन होटलों में पृथक-वास में रखा गया है जहां आपदा प्रबंधन केंद्र बनाए गए हैं और अधिकारियों के वहां रहने के कारण कर्मचारियों के लिए खतरा है।
 

Monika Jamwal

Advertising