कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर रायपुर से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ओपी चौधरी

Saturday, Aug 25, 2018 - 08:37 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर आईएएस ओपी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘मेरे गांव से निकलकर रायपुर कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेकों चुनौतीपूर्ण अवसर दिए। इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे साथ दिया, सबको शुक्रिया मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिए अपना समय देना चाहता हूं। इसलिए मैंने आईएएस से त्यागपत्र दे दिया है।

सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सचिवालय के मंत्री की अनुमति के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार देर शाम इस्तीफे की स्वीकृति पर मुहर लगा दी है। ज्ञात हो कि 16 अगस्त को उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव अजय सिंह को सौंप दिया था।

मुख्य सचिव ने इसके बाद मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को इस्तीफा पत्र भेजा। मुख्यमंत्री की अनुशंसा के बाद 17 अगस्त को उन्होंने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को चौधरी का इस्तीफा भेज दिया था। चौधरी 2005 बैच के आईएएस थे। वे रायगढ़ के बायंग गांव के रहने वाले हैं।

खरसिया से उन्हें कांग्रेस के उमेश पटेल के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतारने की भाजपा की योजना है।  दरअसल छत्तीसगढ़ में कई दिनों से रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के बीजेपी के टिकट से विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा चल रही थी।

shukdev

Advertising