IAS अफसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कल कश्मीर में करना था ज्वाइन

Tuesday, May 30, 2017 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के बेर सराय इलाके में स्थित विदेशी सेवा संस्थान में एक 30 वर्षीय एक आईएएस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। स्विमिंग पूल में उनकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक आशीष दहिया हरियाणा के सोनीपत के निवासी थे।

दोस्तों के साथ पूल साइड पार्टी कर रहे थे आशीष
जानकारी मुताबिक  आइएएस अफसर आशीष दहिया यहां पर अपने दोस्तों के साथ पूल साइड पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान स्वीमिंग की योजना बनी। इसी बीच एक महिला अफसर स्वीमिंग पूल में फिसल गई। उसे बचाने के लिए आशीष के साथ कई लोग कूदे। थोड़ी देर बाद लोगों को इस बात का अहसास हुआ कि आशीष गायब हैं। कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि आशीष का शरीर पानी में तैर रहा है। दोस्त उसे तुरंत इलाज के लिए अस्ताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो चुकी थी। 

मामलें की जांच में जुटी हुई है पुलिस
पुलिस के मुताबिक आइएएस की ट्रेनिंग को स्वर्ण पदक हासिल किया था। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आशीष दहिया को 31 मई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पद भार ग्रहण करना था। पुलिस को संदेह है कि इन लोगों ने शराब पी रखी थी। पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामलें की जांच में जुटी हुई है। 
 

Advertising