जिंदगी से हारा देश को 900 आईएएस देने वाला डी.शंकर

Saturday, Oct 13, 2018 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सैकड़ों युवकों को आईएएस की राह दिखाने वाले सीईओ प्रोफेसर शंकर देवराजन ने 45 वर्ष की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शंकर IAS एकेडमी के फाउंडर थे। अब तक उनकी एकेडमी ने 900 से ज्यादा सिविल सर्वेंट दिए हैं। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शंकरन ने गुरुवार रात अपने घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। माना जा रहा है कि पारिवारिक समस्याओं के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। शंकर ने सिविल सेवा की परीक्षा में असफलता के बाद 2004 में कोचिंग की शुरुआत की थी।   

बता दें कि देवराजन का कोचिंग संस्थान शंकर आईएएस एकेडमी तमिलनाडु सहित पूरे देश में प्रसिद्ध था। उन्होंने अन्ना नगर, चेन्नई में  शंकर आईएस एकेडमी की शुरुआत की थी। ये राज्य की पहली एकेडमी थी, जिसका लक्ष्य आईएएस और आईपीएस उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करना था। उनकी एकेडमी में पिछड़े समुदायों के लोगों पर खास ध्यान दिया जाता था, ताकि वो इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें। उनकी मौत से छात्र शोकाकुल हैं। 

vasudha

Advertising