IAF को मिलेगा स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन,बालाकोट एयर स्ट्राइक में हुए थे इस्तेमाल

Wednesday, Aug 28, 2019 - 09:12 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)को अगले महीने इजराइल से स्पाइस-2000 बम का एडवांस वर्जन मिलेगा। भारतीय वायुसेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जून में हस्ताक्षर किए गए लगभग 300 करोड़ रुपए के अनुबंध के तहत स्पाइस-2000 बम भारत को सितंबर में मिलेंगे।गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के दौरान स्पाइस-2000 बम का इस्तेमाल किया था। भारततीय वायुसेना ने जून में इजरायल के साथ 300 करोड़ के स्पाइस बम हथियार का सौदा किया था। 300 करोड़ की रुपए के 100 स्पाइस बम इजरायल से खरीदे जाने का सौदा हुआ था।
   
स्पाइस बम इमारतों को नष्ट करने में सक्षम होंगे। पहले वाला संस्करण इमारतों के अंदर घुसने और फिर फटने में सक्षम था। गौरतलब है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले महीने यानी सितंबर में भारत आएंगे। माना जा रहा है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली उनकी इस यात्रा के दौरान अवाक्स (एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) और हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल का सौदा भी हो सकता है।
 

shukdev

Advertising