वैष्णो देवी की पहाडिय़ों में लगी आग को बुझाने में जुटे हैलीकाप्टर , देखिए तस्वीरें

Thursday, May 24, 2018 - 03:30 PM (IST)

जम्मू: वैष्णो देवी की पहाडिय़ों में लगी आग को बुझाने का जिम्मा अब भारतीय वायु सेना ने उठाया है। त्रिकुटा की पहाडिय़ों की आग को बुझाने के लिए हैलीकाप्टर बम्बी बक्टस में पानी भरकर ला रहे हैं। यह काम वेस्ट्रन एयर कमांड की डेरिंग ड्रेगनस और स्नो लेपरडस यूनिट के हैलीकाप्टर कर रहे हैं। हैलीकाप्टर रियासी से पानी भरकर ला रहे हैं और एक बम्बी बक्ट में करीब 2500 लीटर पानी की क्षमता है।


जानकारी के अनुसार अद्र्धकुंवारी से भवन ट्रैक मार्ग पर पहली ड्राप कर दी गई है। एयरक्राफ्ट विंग कमांडर विक्रम के अनुसार पहाडिय़ों पर हाई टेंशन तारें होने के कारण काम काफी मुश्किल भरा है। काम पर लगे पायलटों काफी सूझबूझ के साथ काम करना पड़ रहा है। काम शुरू करने से पहले पूरे क्षेत्र की रेकी की गई थी। गौरतलब है कि बुधवार को आग की लपटों और धूंए को देखते हुए यात्रा को भी रोकना पड़ा था।

Monika Jamwal

Advertising