कच्छ में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट की मौत

Tuesday, Jun 05, 2018 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज जामनगर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई।  वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने सुबह साढ़े दस बजे जामनगर वायुसेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। यह विमान खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में पायलट एयर कमांडर संजय चौहान की मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है और इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि विमान का मलबा कई किलोमीटर तक बिखर गया। बता दें कि पहले खबर थी कि एयरक्राफ्ट का पायलट लापता है। हादसे की वजह के जांच के आदेश दिए गए हैं।

जगुआर विमान दुश्मनों के कैंपों पर निशाना साधने के लिए काफी मददगार होते हैं। इसकी मदद से आसानी से दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला किया जा सकता है।

Seema Sharma

Advertising