वायुसेना को तेजस फाइटर के लिए मिली 'हैमर मिसाइल', दुश्मन पर वज्र की तरह करेगी वार

Tuesday, Nov 16, 2021 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हुआ है। चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच उत्तरी और पूर्वी सीमा को सुरक्षित करने के लिए भारतीय वायुसेना को नया मिसाइल मिला है। इसके सटीक निशाने से दुश्मन बच नहीं पाएंगे। भारत को फ्रांस से हैमर मिसाइल (Hammer Missile) मिली है। इसे एलसीए तेजस फाइटर (LCA Tejas Fighter) में लगाया जाएगा।

एलसीए तेजस फाइटर में हैमर मिसाइल लगने के बाद यह लड़ाकू विमान दुश्मन के बंकर को 70 किलोमीटर दूर से ही ध्वस्त कर देगा। बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे मिशन में यह मिसाइल काफी ज्यादा मददगार साबित होगी। हैमर मिसाइल को आपातकालीन खरीद (emergency procurement) के तहत मंगाया गया था। बता दें कि यह मिसाइल राफेल फाइटर जेट में भी लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा मिसाइलें भारत पहुंची हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

हैमर मिसाइल की खासियत

  • हिमालय के पर्वतों में छिपे दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम
  • यह पूर्वी लद्दाख के इलाके में चीन की सेना के बंकरों और पोस्ट को उड़ा सकती है।
  • एलसीए तेजस फाइटर चीन के स्वदेशी फाइटर जेट JF-17 को टक्कर देने में सक्षम।
  • हैमर मिसाइल के लगते ही तेजस लड़ाकू विमान और घातक हो जाएगा।
  • हवा से जमीन पर मार करने वाली तेज गति से उड़ने वाली मिसाइल
  • इस मिसाइल का कुल वजन 340 किलोग्राम है और 10.2 फीट लंबी
  • इसके अगले हिस्से में नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम लगा है और पिछले हिस्से में हथियार लगाया जा सकता है यानि 250 किलोग्राम वजन का बम।
  • यह 2750 मीटर प्रति सेकेंड की गति से उड़ती है, इसके अलग-अलग आकार है।

Seema Sharma

Advertising