IAF चीफ ने अनोखे अंदाज में दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि

Sunday, May 28, 2017 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना अध्यक्ष (एयर चीफ मार्शल) बीएस धनोआ ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए बहादुर जवानों को अनोखे अंदाज से श्रद्धांजलि दी। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शहीदों के सम्मान में और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए चार लड़ाकू विमानों मिग - 21 का नेतृत्व करते हुए आकाश में ‘मिसिंगमैन’ का सृजन किया। पंजाब में भिसियाना वायु सैनिक अड्डे की तीन दिन की यात्रा पर गए एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की।

मिसिंगमैन के तहत चारों लडाकू विमानों को एक निश्चित दूरी पर उड़ाया जाता है और आकाश में एक विशेष आकृति का सृजन किया जाता है। इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख ने सुरक्षा और अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर एयर चीफ मार्शल ने वायु सेना के सबसे पुराने लडाकू विमान मिग-21 टी-96 में भी उड़ान भरी। आज के ही दिन 1999 में स्क्वाड्रन लीडर अजय आहुजा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। वह उस समय 17वीं स्क्वाड्रन कमान के स्क्वाड्रन लीडर थे। शहीदों के श्रद्धांजलि देने के अवसर पर स्क्वाड्रन लीडर अजय आहुजा की पत्नी अलका आहुजा भी मौजूद थी। उन्हें मिसिंगमैन का एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट दिया।

Advertising