वायुसेना के लापता AN-32 विमान की कुछ चीजें मिली

Wednesday, Jul 27, 2016 - 07:37 PM (IST)

रामेश्वरम: वायुसेना के लापता एएन-32 विमान की तलाशी छठे दिन भी जारी होने के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कुछ चीजें मिली हैं और तलाशी दलों से उन चीजों के लापता विमान के होने का सत्यापन करने को कहा गया है। लापता विमान में 29 रक्षाकर्मी सवार थे। पर्रिकर पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा के अनावरण के लिए यहां आए थे।  उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई अपुष्ट खबरें या दूसरी चीजें नहीं हैं। लेकिन कुछ चीजें मिली हैं। जहाजों से उनका सत्यापन करने को कहा गया है।’’  
 
रक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वे चीजें विमान की ही हैं। वे कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’’ एएन-32 परिवहन विमान गत 22 जुलाई को चेन्नई के तांबरम वायुसेना स्टेशन से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ था लेकिन उड़ान भरने के 16 मिनटों के भीतर ही उसका रडार से संपर्क टूट गया। तटरक्षक और नौसेना के करीब 17 जहाज और साथ ही 23 वायुसेना विमान बंगाल की खाड़ी में विमान की तलाश कर रहे हैं। 
Advertising