पहले मैं लूंगा... बारात में मच गई खलबली, दो युवकों की गई जान

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बलभद्रपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी को पहले लेने को लेकर दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे दोनों की जान चली गई।

यह घटना शनिवार शाम की है, जब रामजियावन वर्मा की बेटी की शादी हो रही थी। बारात शांति से आई थी और शादी की रस्में चल रही थीं। लेकिन जैसे ही खाने का समय आया और तंदूरी रोटी परोसी जाने लगी, 18 वर्षीय रवि उर्फ कल्लू और 17 वर्षीय आशीष के बीच पहले रोटी लेने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। यह छोटा सा विवाद बढ़ते-बढ़ते लड़ाई में बदल गया, और दोनों युवक लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे।

इस हिंसक झगड़े में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में रवि भी दम तोड़ दिया। इस हादसे की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया और शादी का माहौल शोक में बदल गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News