मोदी की सांसदों से दो टूक, मैं नहीं बदलूंगा, आप PM बदल लें

Sunday, Jul 30, 2017 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः टोंक से भाजपा के लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया ‘ब्रेकफास्ट’ बैठक के दौरान उस समय अवाक् रह गए जब मोदी ने राजस्थान के सांसद को वार्ता के लिए बुलाया। जब उनकी बारी आई तो उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी यह अच्छी बात है कि आपने नोटबंदी की और जी.एस.टी. लागू किया। ये अच्छे कदम हैं लेकिन इसने गांवों में लोगों के लिए कठिनाइयां भी पैदा कर दी हैं। लोग कुछ राहत चाहते हैं। मेरा अनुरोध है कि अगले लोकसभा चुनावों से पूर्व और कड़े कदम न उठाए जाएं।’’

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने इस पर अपना आपा खो दिया। यद्यपि उन्होंने अपने गुस्से का कोई संकेत नहीं दिया। मोदी ने कहा, ‘‘मैं बदलने नहीं जा रहा। मैं देश को उसी तरह चलाऊंगा जैसे मैं इसे चलाना चाहता हूं। अगर आप नाखुश हैं तो आप नया पीएम बना लें। पी.एम. को बदल लें।’’ उन्होंने कहा कि कुछ और कड़े कदम उठाए जाने वाले हैं। हक्के-बक्के सांसद यह नहीं जान पाए कि वे क्या करें और अंतत: ब्रेकफास्ट तलख माहौल में खत्म हुआ।

Advertising