''मैं मरना चाहता हूं...'' व्यापारी ने CM से की इच्छामृत्यु की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे के एक व्यापारी ने अपनी परेशानियों से तंग आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छामृत्यु की मांग की है। व्यापारी का नाम विनोद कुमार है और उसने कस्बे की तहसील में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में उसने लिखा है, "योगी सरकार के राज में मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। मैं दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं। इसलिए या तो मुझे न्याय दो या मुझे और मेरे परिवार को इच्छामृत्यु दे दो।"
विनोद ने पोस्टर में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है और अपनी दुखभरी स्थिति के बारे में बताया। विनोद का कहना है कि वह पिछले काफी समय से कठिनाइयों का सामना कर रहा है और अब वह जीवन से निराश हो चुका है। इसलिए अब उसे जीने की चाह नहीं रही, वह मरना चाहता है।
व्यापारी के बिजनेस में हुआ बड़ा नुकसान
विनोद कुमार के अनुसार, उसका केटरिंग का बिजनेस और टेंट की दुकान है, जो उसके चाचा रामपाल सिंह के मकान में स्थित है। 25 दिसंबर 2024 की रात करीब 11 बजे किसी ने उसकी दुकान में आग लगा दी। आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर आगजनी की, जिससे उसकी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी में विनोद का लगभग 26 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा चाचा का काफी सामान भी जलकर नष्ट हो गया, जिसमें खाद, बीज और अनाज शामिल थे।
विनोद ने इस घटना के बाद पुलिस से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। कई बार वह थाने गया, लेकिन उसे हर बार केवल आश्वासन दिया गया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे विनोद बहुत ही निराश हो गया है।
पुलिस और प्रशासन ने दिया आश्वासन
विनोद के द्वारा लगाए गए पोस्टरों की जानकारी मिलते ही CO दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और विनोद को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं तहसील प्रशासन में भी इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया। SDM गजेंद्र सिंह ने भी विनोद से मिलकर उसे समझाने का प्रयास किया और पुलिस को मामले को सुलझाने के निर्देश दिए।