मुझे लगता है कि वह जुएल ओराम खयाली पुलाव पका रहे हैं: पटनायक

Wednesday, Apr 05, 2017 - 06:25 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजद सांसदों और विधायकों के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर  केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के बयान को आज ‘खयाली पुलाव’ बताया। बीजद प्रमुख पटनायक ने कल किए गए ओराम के दावे पर एक सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह जुएल ओराम खयाली पुलाव पका रहे हैं।’’ इससे पहले बीजद प्रवक्ता पीके देब ने कहा था कि ओराम अपनी खुद की कल्पना में जी रहे हैं।

बीजद से कोई भी व्यक्ति भाजपा में शामिल नहीं होगा। ओराम ने यह दावा भी किया कि भाजपा अब बीजद और कांग्रेस नेताओं के लिए अवसरों की पार्टी है जो भगवा पार्टी में शामिल होन के लिए भाजपा नेतृत्व के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। ओराम ने यह दावा भी किया था कि बीजद और कांग्रेस के पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के अलावा कुछ मौजूदा सांसद और विधायक और भी भाजपा नेतृत्व से संपर्क में हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यहां 15 और 16 अप्रैल को होने का कार्यक्रम है। 

 

Advertising